Edited By meena, Updated: 25 Apr, 2025 04:09 PM

शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है...
शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा) : शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां ठाकुर बाबा कॉलोनी में अचानक आसमान से एक बम जैसी भारी धातु की वस्तु गिरने से हड़कंप मच गया। यह घटना मनोज सगर के मकान पर हुई, जहां गिरने से मकान के दो कमरे और एक बाइक व कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं ये अज्ञात वस्तु जमीन में लगभग 10 फुट गहराई का गड्ढा करते हुए धंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऊपर से एक हवाईजहाज निकलने के दौरान ये भारी-भरकम गोला मकान के ऊपर गिरा। ऐसे में संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं कि हवाईजहाज से कोई वस्तु निकल कर रिहायशी क्षेत्र में आ गिरी, जिससे मकान ध्वस्त हो गया।
हैरान करने वाली बात यह है कि जिस एयरक्राफ्ट से यह वस्तु गिरी,वह अभी भी इलाके के ऊपर चक्कर लगाता देखा जा रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह जेट किस संस्था का है। क्या यह वायुसेना का है या किसी अन्य एजेंसी से जुड़ा हुआ।
घटना के वक्त मकान में चार लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार एसडीएम और एसडीओपी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और हालात का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन ने इस रहस्यमयी वस्तु की जांच शुरू कर दी है। वहीं लोगों के बीच इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना को पहलगाम में हुई घटना के बाद युद्ध से जोड़ने की बात भी कही जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले के पिछोर अनुविभाग में बस्ती के एक मकान के ऊपर दोपहर लगभग 12 बजे आसमान से गोला आकर गिरा, जिससे स्थानीय निवासी मनोज सागर का मकान टूट गया और वो गोला जमीन में लगभग 10 फुट नीचे गड्ढ़ा करते हुए चला गया। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर स्थित वायुसेना की छावनी को इस बारे में सूचना दे दी गई है। वहां से एक टीम पिछोर के लिए रवाना हो गई है, जिसके यहां पहुंचने पर विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी। बताया जा रहा है कि शिवपुरी के पास स्थित भारतीय सेना की फील्ड फायरिंग क्षेत्र में कई बार सेना का अभ्यास चलता रहता है। ऐसे में इस अज्ञात वस्तु के वहां से यहां तक आने की भी आशंकाएं जताई जा रही हैं।