Edited By meena, Updated: 09 May, 2025 07:41 PM

मुरैना जिले के जौरा कस्बे में शुक्रवार दोपहर को एक खाली घर में रखे पटाखे फटने से घर जल गया...
मुरैना : मुरैना जिले के जौरा कस्बे में शुक्रवार दोपहर को एक खाली घर में रखे पटाखे फटने से घर जल गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उपमंडल पुलिस अधिकारी नितिन बघेल ने बताया कि पटाखों के फटने से यहां से 22 किलोमीटर दूर घनी आबादी वाले इस्लामपुरा इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग बाहर भागे।
अधिकारी ने बताया कि घर मुन्ना खान का था जो सड़क के उस पार रहता है। पटाखे फूटने के बाद घर में आग लग गई और आंशिक रूप से ढह गया। बघेल ने बताया कि दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। बघेल ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण पटाखे फूटे होंगे, हालांकि पुलिस सटीक कारण की जांच कर रही है और यह भी देख रही है कि मालिक के पास पटाखे रखने की अनुमति थी या नहीं। कुछ स्थानीय निवासियों ने संवाददाताओं को बताया कि घर की छत पर पटाखे रखे हुए थे।