गोपनीय सर्वेक्षण में MP में नीमच जिला प्रथम, बेहतर पुलिसिंग को लेकर हुआ था सर्वे

Edited By Himansh sharma, Updated: 02 May, 2025 03:46 PM

neemuch district first in mp in confidential survey

मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा बेहतर पुलिसिंग को लेकर हुए गोपनीय सर्वे के नतीजे शुक्रवार को जारी हुए

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा बेहतर पुलिसिंग को लेकर हुए गोपनीय सर्वे के नतीजे शुक्रवार को जारी हुए। इसमें पूरे मध्यप्रदेश में नीमच जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नीमच को 66.97 प्रतिशत अंक मिले है वहीं दूसरे नंबर पर भिंड जिला है, जिसे 64.95 अंक मिले है। नीमच की इस उपलिब्ध को लेकर पुलिस महकमें में उत्साह देखा जा रहा है। 

नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने पहले पायदान पर आने पर नीमच पुलिस विभाग के स्टाफ का अनुकरणीय सहयोग बताया है। इस सर्वेक्षण में आम जनता से सीधे उनकी राय ली गई, जिसमें उन्होंने पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल और उनकी समर्पित टीम द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट पुलिसिंग की खुलकर प्रशंसा की। नागरिकों ने विशेष रूप से अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाए रखने और त्वरित प्रतिक्रिया जैसे क्षेत्रों में पुलिस के प्रयासों को सराहा।

 उक्त गोपनीय सर्वेक्षण में 11 बिन्दुओं - पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनता से व्यवहार, प्रथम सूचना रिपोर्ट को विलम्ब से लेख करना अथवा सही धाराओं में न लेख किया जाना, चरित्र सत्यापन में विलंब, झूठा अपराध पंजीबद्व करना अथवा प्रकरण में गलत व्यक्ति को आरोपी बनाया जाना, पुलिस द्वारा अकारण मारपीट करना अथवा परेषान करना, पुलिस द्वारा बच्चों, महिलाओं के गुम होने, घरेलु हिंसा, पॉक्सों एक्ट से संबंधित प्रकरण दर्ज करने में विलम्ब करना, यातायात पुलिस द्वारा शिकायत पर समय से कार्यवाही न करना, माननीय न्यायालय में प्रकरण विलम्ब से प्रस्तुत करना, पुलिस द्वारा किसी पक्ष से मिलकर दबाव में सही कार्यवाही न किया जाना, ऑनलाईन सेवा समय से प्रदाय किया जाना एवं पासपोर्ट सत्यापन में विलम्ब पर आमजन के मध्य गोपनीय सर्वेक्षण कराया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!