Edited By meena, Updated: 19 Apr, 2025 08:03 PM

बैतूल के मुलताई रेलवे स्टेशन पर बीती रात नागपुर से आमला जाने वाली मेमो ट्रेन खड़ी थी...
बैतूल (रामकिशोर पवार) : बैतूल के मुलताई रेलवे स्टेशन पर बीती रात नागपुर से आमला जाने वाली मेमो ट्रेन खड़ी थी, तब स्टेशन पर एक शराबी द्वारा महिला को परेशान कर छेड़छाड़ किए जाने की घटना सामने आई पर महिला नें उस शराबी की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि पाण्डुर्ना निवासी महिला के साथ शराबी नें छेड़छाड़ की तो हंगामा मच गया, महिला ने बताया कि शराबी उसे परेशान कर रहा था। उसने हाथ पकड़ने की कोशिश की तो उसने चप्पल से पिटाई कर दी, इस दौरान रेलवे स्टेशन पर कोई सुरक्षा कर्मी भी मौजूद नहीं था।
स्टेशन मास्टर का कहना था कि यहां सुरक्षा गार्ड का कोई पद स्वीकृत नहीं है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आये दिन महिलाओं को किस स्थिति से गुजरना पड़ता होगा। महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता, मुलताई रेल्वे स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए। अभी तक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा गार्ड की तैनाती क्यों नहीं की गई यह एक बड़ा सवाल है।