Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Sep, 2024 11:00 PM
बिछिया थाना क्षेत्र में एसएएफ चौराहा पर अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आने वाले बिछिया थाना क्षेत्र में एसएएफ चौराहा पर अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई घटना शुक्रवार की है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मोहम्मद अफसर था और मोहम्मद अफसर देव नगर कॉलोनी में रहते थे मृतक के परिजनों का कहना है कि मोहम्मद अफसर सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे फिर घर लौटकर नहीं आए थे। कुछ देर बाद उनको जानकारी मिली कि वह दुर्घटना का शिकार हो गए हैं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।