Edited By meena, Updated: 14 Jan, 2023 05:13 PM

प्रवासी भारतीय दिवस के सम्मेलन में बेहतर व्यवस्था एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम के लिए, प्रवासी भारतीयों ने भारत सरकार, मध्य प्रदेश सरकार सहित इंदौर पुलिस प्रशासन की तारीफ की...
इंदौर(सचिन बहरानी): प्रवासी भारतीय दिवस के सम्मेलन में बेहतर व्यवस्था एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम के लिए, प्रवासी भारतीयों ने भारत सरकार, मध्य प्रदेश सरकार सहित इंदौर पुलिस प्रशासन की तारीफ की। कतर की प्रवासी भारतीय ने पीएम मोदी, सीएम शिवराज सहित इंदौर पुलिस कमिश्नर और पूरी पुलिस टीम को दिया धन्यवाद।
इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने आई एक एनआरआई महिला एलिजाबेथ का वीडियो जो उन्होंने कतर से जारी किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला ने इंदौर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तारीफ की है और कहा है कि वह दोबारा यदि ऐसा मौका मिले तो इंदौर आना चाहेगी। इंदौर पुलिस ने भी अपनी साइट पर इस वीडियो को अपलोड किया है।