Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Dec, 2023 05:49 PM

मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दावा किया है
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर से सेवा विकास और समर्पण की सरकार बन रही है। मध्य प्रदेश में जिस तरह से प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना के माध्यम से एक-एक महिला को सम्मानित करने का काम किया है उसे जनता ने सर माथे पर उठाया है और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।
वहीं कांग्रेसियों द्वारा भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अपनी हार स्वीकार कर लें उन्होंने खुद ही ब्रह्मजाल और नेटवर्क फैलाया है। हमने तो किसी पर कोई टिप्पणी नहीं की है वह अपनी हार पराजय स्वीकार क्यों नहीं करते हैं। वहीं भाजपा की सरकार बनने पर सीएम किसे बनाए जाने को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को तय करना है। इसी के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि हम तो कोई ईवीएम मशीन पर आरोप नहीं लगा रहे हैं जिसको हार का डर सता रहा है वही ऐसा कर रहे हैं।
भाजपा की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे। इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। कल मतगणना को लेकर जब उनसे पूछा गया क्या आज नींद आएगी या नहीं तो उन्होंने कहा कि अच्छे से कल भी सोए थे और आज भी सोएंगे और परसों भी सोएंगे।