Edited By Desh sharma, Updated: 11 Oct, 2025 04:31 PM

ध्यप्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन से एक दुखद घटना सामने आई है। ड्यूटी से घर लौट रहे एक ASI की हार्ट अटैक से दिल को झकझोर देने वाली मौत हो गई। देवास गेट थाने में पदस्थ एएसआई राधेश्याम भामोर की हार्ट अटैक की मौत से दुख की लहर फैल गई।
उज्जैन (डेस्क): मध्यप्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन से एक दुखद घटना सामने आई है। ड्यूटी से घर लौट रहे एक ASI की हार्ट अटैक से दिल को झकझोर देने वाली मौत हो गई। देवास गेट थाने में पदस्थ एएसआई राधेश्याम भामोर की हार्ट अटैक की मौत से दुख की लहर फैल गई।
CM मोहन यादव की वीआईपी ड्यूटी से घर लौट रहे थे भामोर
जानकारी के मुताबिक वो सीएम मोहन यादव की वीआईपी ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सीने में अचानक तेज दर्द उठा। हालांकि परिजनों उन्हें अस्पताल ले गए थे लेकिन उनको नहीं बचाया जा सका।जैसे ही शनिवार सुबह उनकी मौत की खबर सबको लगी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि कल चंगे-भले ड्यूटी पर गए राधेश्याम के साथ ऐसा दुखद हादसा भी हो सकता है। उनकी मौत से विभाग गमगीन हो गया। राधेश्याम टेमरिया झाबुआ जिले के रहने वाले थे।
उनकी मौत पर जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं विभाग को यकीन करना मुश्किल हो पा रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे।