बहुत ज्यादा दुखद, CM की VIP ड्यूटी से  घर वापिस आ रहे ASI हार्ट अटैक से मौत, विभाग सकते में परिवार सदमे में

Edited By Desh sharma, Updated: 11 Oct, 2025 04:31 PM

extremely sad asi returning home from vip duty for cm dies of heart attack

ध्यप्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन से एक दुखद घटना सामने आई है। ड्यूटी से घर लौट रहे एक  ASI की हार्ट अटैक से दिल को झकझोर देने वाली मौत हो गई। देवास गेट थाने में पदस्थ एएसआई राधेश्याम भामोर की हार्ट अटैक की मौत से दुख की लहर फैल गई।

उज्जैन (डेस्क): मध्यप्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन से एक दुखद घटना सामने आई है। ड्यूटी से घर लौट रहे एक  ASI की हार्ट अटैक से दिल को झकझोर देने वाली मौत हो गई। देवास गेट थाने में पदस्थ एएसआई राधेश्याम भामोर की हार्ट अटैक की मौत से दुख की लहर फैल गई।

CM मोहन यादव की वीआईपी ड्यूटी से घर लौट रहे थे भामोर

जानकारी के मुताबिक वो सीएम मोहन यादव की वीआईपी ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सीने में अचानक तेज दर्द उठा। हालांकि  परिजनों उन्हें अस्पताल ले गए थे लेकिन उनको नहीं बचाया जा सका।जैसे ही शनिवार सुबह उनकी मौत की खबर सबको लगी तो  पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि कल चंगे-भले ड्यूटी पर गए  राधेश्याम के साथ ऐसा दुखद हादसा भी हो सकता है। उनकी मौत से विभाग गमगीन हो गया।   राधेश्याम टेमरिया झाबुआ जिले के रहने वाले थे।

उनकी मौत पर जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं  विभाग को यकीन करना मुश्किल हो पा रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!