Edited By Himansh sharma, Updated: 26 May, 2025 05:01 PM

मंडी में प्याज का थोक भाव महज 2 से 3 रुपए प्रति किलो रह गया है
उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में प्याज के दामों में भारी गिरावट से परेशान किसानों ने सोमवार को आगर रोड़ स्थित मंडी गेट पर प्रदर्शन किया और 50 क्विंटल प्याज लोगों में मुफ्त बांट दी। मंडी में प्याज का थोक भाव महज 2 से 3 रुपए प्रति किलो रह गया है, जबकि किसानों का कहना है कि इसकी लागत ही 10 से 12 रुपए प्रति किलो आती है।
संयुक्त कृषक संगठन के जिला अध्यक्ष संदीप पाटीदार ने बताया कि बेमौसम बारिश से प्याज की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। बावजूद इसके अब तक न तो कृषि विभाग ने कोई सर्वे किया है और न ही मुआवजे की घोषणा। किसानों की मांग है कि तुरंत सर्वे कराकर राहत राशि दी जाए और प्याज की खरीदी 24 रुपए प्रति किलो के समर्थन मूल्य पर की जाए।
पाटीदार ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो कृषक संगठन उग्र आंदोलन करेगा। कई किसान अब बची हुई फसल जानवरों को खिला रहे हैं क्योंकि मंडी से प्याज वापस ले जाना भी उनके लिए घाटे का सौदा है।