Edited By meena, Updated: 27 Jan, 2025 04:14 PM

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी दो साल की दूधमुंही बेटी की निर्ममता से हत्या कर दी...
डिंडौरी (दीपू ठाकुर) : मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी दो साल की दूधमुंही बेटी की निर्ममता से हत्या कर दी। घटना डिंडौरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरकुटा गांव की है। सूचना पर पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि पिता राजकुमार अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और दो साल की बेटी को नाजायज संतान मानता था। इसी के चलते शनिवार दोपहर आरोपी और उसकी पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ जिसको लेकर आरोपी ने दो साल की बेटी के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने गांव से लगे जंगल से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।