Edited By meena, Updated: 24 Sep, 2024 04:02 PM
आपने अक्सर लोगों को जन्मदिन मनाते हुए तो देखा होगा, जिसे सभी लोग अपने अपने परिजनों का जन्मदिन केक काटकर या कहीं...
जबलपुर (विवेक तिवारी) : आपने अक्सर लोगों को जन्मदिन मनाते हुए तो देखा होगा, जिसे सभी लोग अपने अपने परिजनों का जन्मदिन केक काटकर या कहीं किसी बड़े-बड़े रेस्टोरेंट और होटल में पार्टी देकर मानते हैं, लेकिन जबलपुर में एक शख्स ने अपने बच्चे का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया।
पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले समाजसेवी आशीष विश्वकर्मा जो कि पेशे से पत्रकार हैं, उन्होंने देखा की दुकान में बहुत सारे तोते पिंजरे में बंद है जो अपनी आजादी की ओर निहार रहे हैं, जिसको लेकर उस शख्स ने तोतों को खरीद कर उन्हें बंद पिंजरे से आजादी दिलाई और उनको उनका आशियाना दिलाया जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो को लोगों द्वारा सराहा जा रहा है कि इस तरह से बच्चे का जन्मदिन मना कर पंछियों को आजाद कराना सबसे पुण्य वाला काम है। तोतों को उनका पुन:आशियाना दिलाना यह नेक काम है, जिसको लेकर हर वर्ग सराहना कर रहा है। यह जबलपुर के अधारताल क्षेत्र के रहने वाले भावना विश्वकर्मा के पुत्र शुभ विश्वकर्मा राम के जन्मदिन के अवसर का है। जो कि दो वर्ष के होने पर मनाया गया।