Edited By Himansh sharma, Updated: 30 May, 2024 01:35 PM

उज्जैन जिले में महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया
उज्जैन।(विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया और मारपीट हो गई। घटना बुधवार रात की है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि रात 9:30 बजे मंदिर प्रशासक कार्यालय के सामने से लोगों की एंट्री को बंद कर दिया गया था। इस वजह से वहां पर भीड़ लग गई थी कुछ लोगों को बारी-बारी से जाने दिया जा रहा था। आगे जाकर निर्माल्य गेट पर भीड़ को रोक दिया गया था यहां से कुछ खास लोगों को मंदिर में एंट्री दी जा रही थी।

इस पर श्रद्धालुओं ने आपत्ति जताई मंदिर में प्रवेश करने को लेकर बुजुर्ग महिला और उनके परिवार के लोग और सुरक्षा कर्मियों में बहस शुरू हो गई थी। इसके बाद विवाद हुआ और एक श्रद्धालु ने सुरक्षाकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। बाद में अन्य सुरक्षाकर्मी भी इन श्रद्धालुओं पर टूट पड़े। बताया जा रहा है कि लगभग आधे घंटे तक यह हंगामा चलता रहा मौके पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने घटना का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।