Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Sep, 2025 01:09 PM

उज्जैन जिले के रेलवे स्टेशन यार्ड के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब सेना की स्पेशल मालगाड़ी के एक ट्रक में आग लग गई।
उज्जैन। (विशाल ठाकुर): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के रेलवे स्टेशन यार्ड के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब सेना की स्पेशल मालगाड़ी के एक ट्रक में आग लग गई। यह मालगाड़ी भोपाल से जोधपुर जा रही थी, जिसमें सेना के जवान और लोडेड ट्रक सवार थे। बताया जा रहा है कि ट्रकों को ढंकने वाला कपड़ा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया, जिससे आग लग गई।
धुआं उठते ही सेना के जवानों ने स्टेशन प्रबंधन को सतर्क किया। स्टेशन पर मालगाड़ी को तुरंत रोका गया। देखते ही देखते आग कपड़े से ट्रक तक पहुंच गई। आरपीएफ और रेलवे की टीमों ने मौके पर पहुंचकर करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, आग से 2 नंबर लाइन की ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (ओएसी) टूट गई। रेलवे ने मालगाड़ी की ऊंचाई कम कर उसे आगे रवाना कर दिया है।