Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2020 05:55 PM
राजगढ़ को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। लगातार बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में राजगढ़ के ब्यावरा में पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव मंच से भाषण दौरान कलेक्टर को लेकर बेहद विवादास्पद...
भोपाल(इजहार हसन खान): राजगढ़ को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। लगातार बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में राजगढ़ के ब्यावरा में पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव मंच से भाषण दौरान कलेक्टर को लेकर बेहद विवादास्पद बयान दे दिया। उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बेहद विवादास्पद टिप्पणी कर दी। यादव ने कहा कि राजगढ़ कलेक्टर कांग्रेस को प्यार से रैली करने देती हैं और भाजपा को रोकती है। वे यही नहीं रुके और जहां तक कह दिया कि कलेक्टर कांग्रेसियों को गोद में बिठाकर दूध पिलाती है और बीजेपी कार्यकर्ताओं को चांटा मारती है।
बता दें कि रविवार को राजगढ़ के ब्यावरा में धारा 144 लागू होने के बावजूद भाजपा सीएए के समर्थन में रैली निकाल रही थी। इसी दौरान राजगढ़ की जिलाधिकारी निधि निवेदिता एवं उप जिलाधिकारी प्रिया वर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कथित रूप से चांटे मारे थे, वही प्रदर्शनकारियों द्वारा महिला एसडीएम की चोटी भी खींची गई थी। यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।