Edited By meena, Updated: 04 Oct, 2023 01:18 PM

एमपी अजब है सबसे गजब है यह साबित तब हो गया जब एक ही विधानसभा से और एक ही पार्टी के चारों दावेदारों ने एक साथ शपथ ली
दमोह(इम्तियाज चिश्ती): एमपी अजब है सबसे गजब है यह साबित तब हो गया जब एक ही विधानसभा से और एक ही पार्टी के चारों दावेदारों ने एक साथ शपथ ली, वो भी कांग्रेसी विधायक बनाने की। जी हां यह चारों महाशय है दमोह जिले की पथरिया से कांग्रेस से टिकट की मांग करने वाले नेता लक्ष्मण सिंह, गौरव पटेल, राव बिरजेंद्र सिंह और धर्मेंद्र कटारे। अब आप सोच रहे होंगे कि चारों दावेदार भी है और सबने हरसिध्दि मंदिर में पुजारी के सामने एक साथ शपथ भी ली।

दरअसल, ये चारों टिकट के लिए जोर आजमाइश करने में लगे हुए है। आलाकमान को इस बात की भनक पड़ गई कि ये चारों एक दूसरे की जीत में बाधा बन सकते हैं। इसलिए ऊपर हाईकमान का आदेश कहे या फटकार ऐसी पड़ी कि चारों लोग मां हरसिद्धि दरबार में एक दूसरे को यह विश्वास दिलाने पहुंच गए कि कोई किसी का विरोध नहीं करेगा और हर सूरत में कांग्रेसी विधायक बनायेगें।
ये तो थी कांग्रेस की बात जिसकी शायद गुत्थी सुलझ गई हो अब टेंशन है तो पथरिया की दबंग विधायक रामबाई और भाजपाई प्रत्याशी लखन पटेल को अब ये लोग किस मंदिर में शपथ लेते है यह देखना अभी बाकी है।