चुनाव से पहले पथरिया के चार कांग्रेस नेताओं ने ली शपथ, MLA रामबाई और BJP प्रत्याशी के लिए बन सकते हैं खतरे की घंटी

Edited By meena, Updated: 04 Oct, 2023 01:18 PM

four congress leaders of patharia took oath before the elections

एमपी अजब है सबसे गजब है यह साबित तब हो गया जब एक ही विधानसभा से और एक ही पार्टी के चारों दावेदारों ने एक साथ शपथ ली

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): एमपी अजब है सबसे गजब है यह साबित तब हो गया जब एक ही विधानसभा से और एक ही पार्टी के चारों दावेदारों ने एक साथ शपथ ली, वो भी कांग्रेसी विधायक बनाने की। जी हां यह चारों महाशय है दमोह जिले की पथरिया से कांग्रेस से टिकट की मांग करने वाले नेता लक्ष्मण सिंह, गौरव पटेल, राव बिरजेंद्र सिंह और धर्मेंद्र कटारे। अब आप सोच रहे होंगे कि चारों दावेदार भी है और सबने हरसिध्दि मंदिर में पुजारी के सामने एक साथ शपथ भी ली।

PunjabKesari

दरअसल, ये चारों टिकट के लिए जोर आजमाइश करने में लगे हुए है। आलाकमान को इस बात की भनक पड़ गई कि ये चारों एक दूसरे की जीत में बाधा बन सकते हैं। इसलिए ऊपर हाईकमान का आदेश कहे या फटकार ऐसी पड़ी कि चारों लोग मां हरसिद्धि दरबार में एक दूसरे को यह विश्वास दिलाने पहुंच गए कि कोई किसी का विरोध नहीं करेगा और हर सूरत में कांग्रेसी विधायक बनायेगें।
PunjabKesari

ये तो थी कांग्रेस की बात जिसकी शायद गुत्थी सुलझ गई हो अब टेंशन है तो पथरिया की दबंग विधायक रामबाई और भाजपाई प्रत्याशी लखन पटेल को अब ये लोग किस मंदिर में शपथ लेते है यह देखना अभी बाकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!