Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Apr, 2025 06:56 PM

इंदौर में गर्मी से हुई चार मोरों की मौत
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में गर्मी अपना क़हर लगातार ढहा रही है। अलग - अलग ज़िलों में 40 डिग्री से अधिक पारा पहुँच चुका है, वहीं कई ज़िलों में लू लपट भी जमकर चल रही है। इसी कड़ी में इंदौर भी इससे अछूता नहीं है। इंदौर में पिछले 2 दिनों से लगातार 40 डिग्री से अधिक पारा पहुँच रहा है, आम लोगों के साथ - साथ इसका असर पशु पक्षियों पर भी दिखने लगा है। इसी के तहत इंदौर में अधिक गर्मी के कारण कई मोरों की मौत का मामला सामने आया है वन विभाग इस पूरे मामले में जांच कर रहा है। इंदौर शहर में पारा 40 डिग्री से अधिक चल रहा है, वहीं आम आदमी भी गर्मी और लू लपट से परेशान है।
इसका असर पशु पक्षियों पर भी देखने को मिल रहा है। बात करें इंदौर शहर की तो कई ऐसी जगह है जहां मोर पाए जाते हैं और इस बार गर्मी का असर मोरों पर भी जमकर हो रहा है। अभी तक गर्मी के कारण 4 मोरों की मौत की पुष्टि वन विभाग द्वारा की गई है। इस पूरे मामले में DFO प्रदीप मिश्रा ने बताया की चिड़ियाघर के प्रभारी उत्तम यादव द्वारा बताया गया था कि कुछ लोग चार मोर को लेकर पहुँचे थे। जिसमें से तीन की मौत हो चुकी थी वहीं एक की बाद में मौत हुई है। उनका पोस्टमार्टम किया गया है अभी तक गर्मी के हिट स्ट्रोक की बात सामने आ रही है, क्योंकि पिछले 15 दिन से लगातार टेंपरेचर बढ़ रहा है और पशु पक्षी इसमें एक दम से ढल नहीं पाते हैं।
इस कारण यह घटनाएँ सामने आ रही हैं वहीं मुख्यालय से क्लियर आदेश है कि जंगल एरिया में और जहाँ पक्षी विहार है वहाँ पानी की व्यवस्था करना है। जो हमारे द्वारा की जा रही है इंदौर शहर बहुत बड़ा है और इंदौर शहर के कई ऐसे इलाक़े हैं जहाँ पर मोर पाए जाते हैं। उनका भी पूरा इंतज़ाम किया जा रहा है, अभी तक 4 मोरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है बाक़ी अभी पूरे क्षेत्र में वन विभाग की टीम काम कर रही है।