साइबर ठगों से सांठगांठ के आरोप में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, कमिश्नर भोपाल ने की कार्रवाई!

Edited By meena, Updated: 05 Mar, 2025 10:22 PM

four policemen including the station in charge suspended in bhopal

साइबर ठगी देश की एक ऐसी समस्या बन गई है जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने खुद मुहिम छेड़ी हुई है...

भोपाल (इज़हार हसन) : साइबर ठगी देश की एक ऐसी समस्या बन गई है जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने खुद मुहिम छेड़ी हुई है। प्रधानमंत्री ने मन की बात में इससे बचने के लिए देश की जनता को मूलमंत्र भी दिया। वहीं कुछ पुलिस वाले इतने गंभीर मामले में भी लापरवाही बरतने और साइबर ठगों से साठगांठ करने में परहेज़ नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया जहां पर सायबर ठगों से मिली भगत के आरोप के चलते भोपाल के एक थाना प्रभारी समेत चार पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं एक सस्पेंड एएसआई के घर पर रेड भी करवाई गईं।

दरअसल भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐशबाग थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सस्पेंड एएसआई पवन रघुवंशी के घर पर क्राइम ब्रांच से रेड भी कार्रवाई जिसमें उसके घर से 15 लाख रुपए बरामद हुए।

पंजाब केसरी से बात करते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी ने कहा कि इस मामले में साइबर ठगों से मिली भगत की जानकारी सामने आई थी जिसके बाद ऐशबाग थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वही ऐशबाग थाने में पदस्थ रहे एएसआई पवन रघुवंशी के घर पर क्राइम ब्रांच से रेड करवाई थी जिसमें उनके घर से 15 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पूरी कार्रवाई पिछले दिनों थाना क्षेत्र में पकड़ाए साइबर ठग काल सेंटर में कार्रवाई करने में लापरवाही और मिली भगत के आरोप के बाद हुई है।

यह पहला मामला नहीं है जब ऐशबाग थाना में लापरवाही और मिलीभगत के आरोप के चलते पुलिस वालों पर कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी दो थाना प्रभारियों पर अलग अलग मामलों में गाज गिर चुकी हैं और एक दर्जन पुलिस वालों पर भी कार्रवाई हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!