Indore: धोखाधड़ी समेत कूटरचित दस्तावेज मामले में पंकज संघवी के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 16 Apr, 2023 02:17 PM

fraud case registered against congress leader pankaj sanghvi

इंदौर की भंवरकुआ थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता पंकज संघवी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

इंदौर (सचिन बहरानी): कांग्रेस नेता पंकज संघवी (pankaj sanghvi indore) के खिलाफ गुरु हरकिशन मॉडल स्कूल समिति (Guru Harkrishan Model School) की शिकायत पर पुलिस (police) ने जांच के बाद धोखाधड़ी समेत कूटरचित दस्तावेज बनाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पंकज संघवी (pankaj sanghvi) पर आरोप है कि रजिस्ट्रार ऑफिस में फर्जी और कूटरचित दस्तावेज पेश किए गए थे। इन दस्तावेजों में समिति के 2 सदस्यों बलवीर सिंह माखिजा एवं जसबीर सिंह छाबड़ा के हस्ताक्षर किए गए थे। जबकि दोनों ही सदस्यों की मौत हो चुकी थी।

PunjabKesari

पंकज संघवी पर मृत व्यक्तियों के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप! 

कूटरचना से संघवी ने प्लाट का सौदा करना दर्शाया है। हालांकि मामले में कुछ कारोबारियों की भूमिका की जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक संस्था का एबी रोड़ स्थित भोलाराम उस्ताद मार्ग पर 24415 वर्गफीट का प्लाट है। समिति शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती है और प्लाट भी स्कूल बनाने के लिए रखा गया था। आरोप है कि संघवी ने संस्था पर ही कब्जा कर लिया और मृत व्यक्तियों के फर्जी हस्ताक्षर कर प्लाट पर कब्जा कर लिया।

मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा 

फिलहाल मामले की नवागत पुलिस आयुक्त ने जांच करवाई। डीसीपी द्वारा रिपोर्ट बनाने पर जोन-4 के डीसीपी राजेशसिंह व एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने दस्तावेज पूर्ण किए। विश्वकर्मा ने संघवी से भी पक्ष जाना। रिपोर्ट देखने के बाद आयुक्त ने रात संघवी के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया। मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और केस दर्ज होने कि बात कही है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!