भोपाल में आज से पूर्ण लॉकडाउन, 23 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित

Edited By meena, Updated: 06 Apr, 2020 11:42 AM

full lockdown in bhopal from today 23 content areas declared

राजधानी भोपाल में एक ही दिन में कोरोना के 23 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए भोपाल को टोटल लॉकडाउन कर दिया है। शहर में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन ने ये फैसला किया है। इस दौरान शहर...

भोपाल(इजहार हसन खान): राजधानी भोपाल में एक ही दिन में कोरोना के 23 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए भोपाल को टोटल लॉकडाउन कर दिया है। शहर में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन ने ये फैसला किया है। इस दौरान शहर में सिर्फ दवा, दूध की दुकानें और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। लोगों तक जरुरी राशन व मेडिकल की चीजें नगर निगम घर-घर पहुंचाएगा।

PunjabKesari
पॉजिटिव मरीजों के निवास स्थल के 1 किलोमीटर एरिया कंटेंटमेंट घोषित

भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। शहर में 12 नए कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाये गए है। नादरा बस स्टैंड , सागर बंगला आसाराम बापू चौराहा के पास करौंद रोड , सी 84 सागर पैरल हाउस, होशंगाबाद रोड , गणपति एनक्लेव ,कनोल रोड , कान्हा टावर अर्चना कॉन्प्लेक्स तुलसी नगर , गेमिनी टॉवर लोहा बाजार, हुजैफा मस्जिद नूर महल ,इब्राहिम मस्जिद बुधवारा, सिग्नेचर रेसीडेंसी, सी 97 /6 टीटी नगर ,11/3 चार इमली के आस पास के 01 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया में घोषित किया गया है।2 किमी को बफर जोन घोषित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

ये हैं नए 23 पॉजिटिव केस
रविवार शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार भेजे गए 47 सैंपल में से अजादुल इस्लाम आयु 28 वर्ष, मोहम्मद सोहिल आयु 22 वर्ष , उमर द्राज आयु 35 वर्ष, समिन शाद आयु 20 वर्ष, शाद आजम आयु 20 वर्ष, इरफान खान आयु 31 वर्ष , कनलेश आयु 55 वर्ष, कैलाश बुंदेला आयु 50 वर्ष, मोहम्मद सरफराज पिता अब्दुल गफ्फार आयु-24 वर्ष नरेश खटीक पिता लालाराम आयु-55 वर्ष, नरेन्द्र आयु-42 वर्ष, प्रमोद गोयल पिता एन.के. गोयल आयु-46 वर्ष, डॉ. उपेन्द्र कुमार दुबे आयु-64 वर्ष, डॉ. हिमांशु जायसवाल आयु-38 वर्ष, डॉ. सत्येन्द्र पाण्डेय आयु-38 वर्ष, राजकुमार गर्ग आयु-56 वर्ष, उमरदीन आयु 40 वर्ष, अल्लुदिन आयु 60 वर्ष, अब्दुल्लाह आयु 15 वर्ष, नवाज आयु 28 वर्ष, गुफरान आयु 37 वर्ष, ममनून आयु 27 वर्ष का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव पाया गया है।
 

PunjabKesari

ये क्षेत्र पहले से ही कंटेटमेंट
पूर्व में जारी आदेश में विचित्र नगर प्रोफेसर कॉलोनी भोपाल, दुर्गा नगर सेमरा चांदबड़ भोपाल, अहाता रुस्तम खां श्यामला हिल्स, तलैया हल्का भोपाल, रहमानिया मस्जिद हिंद कन्वेंट स्कूल के पीछे एशबाग भोपाल, फार्च्यून प्राइड कॉलोनी त्रिलंगा पंजाब नेशनल बैंक स्ट्रीट भोपाल, बड़वाली मस्जिद, जहांगीराबाद भोपाल और पुलिस लाइन टीटी नगर , चार इमली, 1250 शिवजी नगर, इंद्रा नगर बाग उमराव दूल्हा भोपाल को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया जा चुका है।

PunjabKesari

कलेक्टर पिथौड़े ने दिए ये निर्देश
संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल क्षेत्र से बाहर आने वाले व्यक्ति को स्कैनिंग कराना अनिवार्य होगा। साथ ही क्षेत्र के सभी व्यक्ति 14 दिन तक होम कोरेंटाइन में होंगे, संक्रमित व्यक्ति के स्थल को इपिक सेन्टर घोषित कर उसके आसपास के 50 घरों में स्क्रीनिंग की जाएगी। कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेपिड रिस्पांस टीम और मेडिकल मोबाइल यूनिट दिशा निर्देशों के आधार पर कार्य करेगी। क्षेत्र के सभी लोगों की सतत स्क्रीनिंग की जायेगी। किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तुरंत सूचना देना अनिवार्य होगा। पॉजिटिव केस के संपर्क वाले लोगों और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को 14 दिन तक कोरेंटाइन कर प्रतिदिन फॉलोअप लिया जायेगा। हैंड हाइजीन और पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। उसके आसपास के 2 किलोमीटर एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया गया है । इसके साथ ही नगर निगम को निर्देशित किया गया है कि कंटेंटमेंट क्षेत्र को सेनिटाइज किया जाए। सारे कंटेंटमेंट क्षेत्र के रास्तों को सील कर दिया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं को लाने के अतिरिक्त किसी को बाहर जाने की अनुमति नही होगी। कंटेन्मेंट क्षेत्र में आवागमन बंद रहेगा। एपीसेन्टर घर के आस पास के सभी 50 घरों में मास्क, हाथ धोना पीपीई गाइड लाइन का पालन कराना अनिवार्य किया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!