सीहोर की गजकेसरी कॉलोनी एक बार फिर विवादों में आई, नहीं मिलेगा स्थाई बिजली कनेक्शन

Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Dec, 2024 02:37 PM

gajkesari colony in sehore once again comes into controversy

इंदौर नाका गणेश मंदिर रोड़ पर काटी जा रही गजकेसरी कॉलोनी के कॉलोनी नाइजर कैसे फर्जी बड़ा कर रहे हैं

सीहोर। (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इंदौर नाका गणेश मंदिर रोड़ पर काटी जा रही गजकेसरी कॉलोनी के कॉलोनी नाइजर कैसे फर्जी बड़ा कर रहे हैं, शहर के बाशिंदों के साथ इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला, जब हमारी टीम कॉलोनी कटने से पहले ही जब ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो पता चला की यहां काटी जा रही हाईटेक कॉलोनी का झूठा प्रचार-प्रसार तो जोरों से चल रहा है लेकिन यहां भोली-भाली आम जनता को बेवकूफ भी बनाया जा रहा है, मकान का सपना संजोए परिवार जिन्होंने सपना देखा है की हमारा भी एक आशियाना होगा, लेकिन कॉलोनी काटने बाले इन्हीं के सपनों को लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। विवाद का मुख्य कारण है कि यहां काटे गए प्लाट को लाईट का न्यू स्थाई कनेक्शन नहीं मिलेगा।

PunjabKesariजब इस मामले पर सीहोर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के AC महाप्रबंधक एस, के, शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की यह कॉलोनी का मामला अभी विवादों में है। जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग ने कॉलोनी के पक्ष में फेसला दे दिया है लेकिन मध्य प्रदेश विद्युत मंडल सीहोर द्वारा आपत्ति कोर्ट में लगाई गई है। जब तक फैसला नहीं आता है तब तक कॉलोनी में एक भी न्यू स्थाई कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। इस कॉलोनी में एक और विवाद देखने को मिला जहां सरकारी रोड़ पर ही बिना अनुमति के रोड़ का भी निर्माण किया गया है,जिसको लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ है, सीहोर में इस से पहले भी कई कॉलोनी काटकर भोली - भाली जनता के साथ धोखा किया गया था।

PunjabKesariजिसको लेकर आज भी पीड़ित परिवार अपना मकान तक नहीं बना पाया और जिस ने बना लिया वह भी रोड़ लाईट और नल कनेक्शन के लिए आज भी परेशान घूम रहा हे , गज केसरी कॉलोनी द्वारा अपनी सुविधा अनुसार सरकारी जमीन पर फर्जी तरीके से बनाई गई रोड को लेकर सीहोर नगरपालिका के CMO भुपेंद्र दीक्षित एवं सीहोर SDM तन्मय वर्मा से इस पूरे मामले पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा हमें संज्ञान में लाया गया है, इसकी जांच कर के अवैध निर्माण को जांच कर तोड़ा जाएगा। अब देखने वाली बात रहेगी की खबर चलने के बाद प्लॉट खरीदने वाले परिवारों को न्याय मिलेगा की वह फिर लाइट,नल और रोड के लिए परेशान ही दिखाई देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!