Edited By Vikas Tiwari, Updated: 07 May, 2023 04:31 PM

खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने बजरंग दल पर अपना तीखा बयान दिया है। बजरंग दल (bajrang dal) पर अपना तीखा बयान देकर कहा कि किसी भी भगवान के नाम पर दल या संगठन बनाकर गैरकानूनी कार्य करना ये कहा तक लाजमी है।
धमतरी (पूनम शुक्ला): खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन (Girish dewangan) बालोद प्रवास के दौरान कुछ देर धमतरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस पर रुके। इस दरम्यान कुछ पत्रकारों से उन्होंने चर्चा करते हुए बजरंग दल (bajrang dal) पर अपना तीखा बयान देकर कहा कि किसी भी भगवान के नाम पर दल या संगठन बनाकर गैरकानूनी कार्य करना ये कहा तक लाजमी है। भगवान राम (lord ram) और बजरंग बली (bajrang dal) सहित सभी देवी देवता हमारे आराध्य हैं। सभी देवी देवताओं ने लोककल्याण का आशीर्वाद दिया हैं।
ED की कार्रवाई पर भड़के गिरीश देवांगन
वर्तमान में बजरंगबली के नाम पर बजरंग दल के द्वारा लोगों के भावनाओं को आहत कर जो हरकत कर किया जा रहा है, वो निंदनीय है और उसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। अगर छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में उनकी यह हरकत निरंतर जारी रहा तो यहां की शांति भंग नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे संगठन पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (bhupesh baghel) अंतिम निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं। वहीं ईडी (ED) के द्वारा कांग्रेस के नेताओं पर की जा रही कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा (BJP) की केंद्र सरकार एक साजिश है, जो छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार (Congress Government) को परेशान करने के उद्देश्य से ये सब कर रही हैं।