Edited By meena, Updated: 12 Sep, 2023 04:34 PM

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं...
ग्वालियर(अंकुर जैन): गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं। ग्वालियर में उन्होंने शिवराज सरकार की तारीफ की और दावा किया है कि एक बार फिर भाजपा प्रदेश में बहुमत से सरकार बनाएगी। ग्वालियर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होना आये गोवा के मुख्यमंत्री ने एक-एक योजनाओं की तारीफ की और कहा कि जनता को बड़ी संख्या में इनका लाभ मिल रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री को पूरा आशीर्वाद मिलेगा।
मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि अपने आप में यह एक अनोखी योजना है जिसने देश भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मध्य प्रदेश की बहनें मुख्यमंत्री को इस योजना के लिए जरूर आशीर्वाद देंगी। वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर स्वागत कहा कि इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में यह चुनाव होना चाहिए। बार-बार जो चुनाव होते हैं इससे देश का विकास रुक जाता है और इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। सनातन हिन्दू के बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सनातन हिंदू धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं इनके खिलाफ हिंदुओं को खड़ा हो जाना चाहिए।