गांव में बरसे सोने के सिक्के! मिट्टी से निकला 500 साल पुराना खजाना, लूटने उमड़ी गांव की भीड़

Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Jan, 2026 03:45 PM

gold coins rain in village 500 year old treasure sparks looting

जिले के राजगढ़ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क निर्माण के लिए डाली गई मिट्टी में अचानक पुराने सिक्के चमकते नजर आए।

छतरपुर: (राजेश चौरसिया): जिले के राजगढ़ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क निर्माण के लिए डाली गई मिट्टी में अचानक पुराने सिक्के चमकते नजर आए। देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और मौके पर ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा। हालात ऐसे बन गए कि लोग मिट्टी छान-छानकर सिक्के बटोरने लगे।

यह सनसनीखेज मामला बमीठा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर चौकी अंतर्गत राजगढ़ गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव के रास्ते को दुरुस्त करने के लिए बाहर से मिट्टी डलवाई गई थी। उसी मिट्टी में कुछ चमकीले और पुराने सिक्के दिखाई दिए, जिस पर राहगीरों की नजर पड़ी और फिर शोर मच गया -“खजाना मिल गया!”

ग्रामीणों का दावा 500 साल पुराने, सोने के सिक्के

ग्रामीणों का कहना है कि जो सिक्के मिले हैं, वे करीब 500 साल पुराने हैं और सोने के बने हुए हैं। खजाने की खबर आग की तरह फैली और कुछ ही देर में सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। हालात इतने बेकाबू हो गए कि लोग खुलेआम मिट्टी खोदते और सिक्के लूटते नजर आए।

वायरल वीडियो ने बढ़ाई सनसनी

घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग जमीन पर झुके हुए, मिट्टी छानते और सिक्के उठाते साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया।

पुलिस-प्रशासन अलर्ट, पुरातत्व विभाग करेगा जांच

फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस और जिला प्रशासन को दे दी गई है। मौके पर निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि सिक्कों की असली पहचान, धातु और ऐतिहासिक महत्व की जांच अब पुरातत्व विभाग द्वारा कराई जाएगी।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है..क्या वाकई छतरपुर की मिट्टी से निकला है इतिहास का बेशकीमती खजाना, या फिर ये महज अफवाह? सच जल्द ही जांच रिपोर्ट के बाद सामने आएगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!