लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! इस दिन आएंगे खाते में पैसे, ऐसे जान सकती है अपना स्टेटस

Edited By meena, Updated: 14 May, 2025 12:18 PM

good news for dear sisters money will come in your account on this day

मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना...

एमपी डेस्क: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना जिसके तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है अपनी 24वीं किस्त जारी करने के लिए तैयार है। अब तक 23 किस्तों का सफलतापूर्वक वितरण हो चुका है और लाभार्थी महिलाएं बेसब्री से अगली किस्त का इंतजार कर रही हैं।

15 मई को जारी हो सकती है 24वीं किस्त

मध्य प्रदेश सरकार आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख तक लाडली बहना योजना की किस्त महिलाओं के बैंक खातों में भेज देती है। इस महीने मदर्स डे (11 मई) के अवसर पर किस्त जारी होने की अटकलें थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ताजा खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव आगामी 15 मई को 24वीं किस्त जारी कर सकते हैं।

घर बैठे ऐसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस

अगर आप भी लाडली बहना योजना की लाभार्थी हैं और अपनी 24वीं किस्त का स्टेटस जानना चाहती हैं तो यह प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से इसे चेक कर सकती हैं। नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://cmladlibahna.mp.gov.in/
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको "आवेदन एवं भुगतान की स्थिति" का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपना पंजीकरण नंबर (Registration Number) या सदस्य समग्र आईडी (Sadasya Samagra ID) दर्ज करनी होगी।
  4. इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को ध्यान से भरकर सबमिट करें।
  5. अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) आएगा। उस ओटीपी को दिए गए बॉक्स में दर्ज करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
  6. अंत में सर्च बटन पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आपके सामने आपके भुगतान का स्टेटस खुल जाएगा। इसमें आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आपकी किस्त जारी हुई है या नहीं और उसकी वर्तमान स्थिति क्या है।

इस आसान प्रक्रिया के माध्यम से मध्य प्रदेश की लाडली बहनें घर बैठे ही अपनी किस्त की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं और जान सकती हैं कि उन्हें 24वीं किस्त कब तक मिलेगी। मुख्यमंत्री द्वारा 15 मई को किस्त जारी करने की संभावनाओं को देखते हुए महिलाओं को जल्द ही इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!