ग्वालियर: प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल्स पर पंजीयन शुल्क और रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है। सूचना मिलने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा "ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में पंजीयन शुल्क व रोड टेक्स पर 50% छूट प्रदान करने के सम्बंध में मैंने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था।आज प्रदेश सरकार ने 50 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है"।
उन्होंने सीएम को आभार जताते हुए लिखा "ग्वालियर के इस परंपरागत मेले के वैभव व गौरव को बढ़ाने ...के लिए राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस सकारात्मक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी जी का हृदय से आभार"। गौरतलब है कि ग्वालियर का व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल्स पर पंजीयन शुल्क और रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट देने के लिए पत्र लिखा था।
पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाला, तात्रिंक ने 'हलाला' के नाम पर किया दुष्कर्म
NEXT STORY