Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Oct, 2025 12:31 PM

मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस की छापामार कार्रवाई में बीती रात बड़े सरकारी अधिकारी को जुए के अड्डे पर हार-जीत के दांव लगाते पकड़ा गया।
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस की छापामार कार्रवाई में बीती रात बड़े सरकारी अधिकारी को जुए के अड्डे पर हार-जीत के दांव लगाते पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए जुआड़ियों में जुए के शौकीन सरकारी अधिकारी हैं, जो जिले की बिजावर जनपद पंचायत में SDO के पद पर पदस्थ ओ.पी. द्विवेदी हैं।
उन्हें पुलिस ने जुआ एक्ट की धाराओं सहित धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर SDM/तहसील न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। उनके खिलाफ अब अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं लोगों का आरोप है कि ऐसे भ्रष्ट सरकारी अधिकारी की सेवा समाप्त कर नौकरी से बाहर करना चाहिए, साथ ही उनकी चल-अचल संपत्ति की जांच बड़े स्तर पर कर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि अन्य अधिकारियों के लिए नजीर कायम हो सके।