Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Dec, 2025 03:33 PM

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) मध्यप्रदेश के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है।
भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) मध्यप्रदेश के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। वर्षों से सुविधाओं की मांग कर रहे संविदा कर्मियों को अब नियमित कर्मचारियों की तरह कई महत्वपूर्ण लाभ मिलने जा रहे हैं। एनएचएम ने नया एचआर मैनुअल लागू कर दिया है, जिसमें संविदा कर्मचारियों के हित में कई बड़े और कर्मचारी-हितैषी प्रावधान किए गए हैं।
हर साल होगी वेतनवृद्धि
नए प्रावधानों के तहत अब एनएचएम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर वार्षिक वेतनवृद्धि मिलेगी। इसके साथ ही हर साल संविदा अनुबंध के नवीनीकरण की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है, जिससे कर्मचारियों को नौकरी की स्थिरता मिलेगी।
स्थानांतरण की सुविधा भी मिलेगी
अब जिला स्वास्थ्य समिति को जिले के भीतर संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण का अधिकार भी दिया गया है। इससे कर्मचारियों को पारिवारिक और व्यक्तिगत कारणों से राहत मिलेगी।
अनुकंपा नियुक्ति का अधिकार
एनएचएम के इतिहास में पहली बार संविदा कर्मचारियों के लिए अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। सेवा के दौरान किसी कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिजन अब केवल अनुग्रह राशि ही नहीं, बल्कि अनुकंपा नियुक्ति या अनुग्रह राशि में से किसी एक का विकल्प चुन सकेंगे।
पहली अनुकंपा नियुक्ति दी गई
टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में कार्यरत संविदा एएनएम की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनकी आश्रित पुत्री को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति दी गई है। यह प्रदेश में एनएचएम के तहत पहली अनुकंपा नियुक्ति है।
32 हजार से अधिक कर्मचारियों को लाभ
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न संवर्गों में 32,000 से अधिक संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं। लंबे समय से सुविधाओं की कमी को लेकर उठ रही शिकायतों को देखते हुए मिशन डायरेक्टर सलोनी सिडाना ने यह नया एचआर मैनुअल तैयार कर लागू करवाया।
यह फैसला न केवल संविदा कर्मचारियों के लिए आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा बढ़ाएगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल भी मजबूत करेगा।