Edited By Vikas Tiwari, Updated: 08 May, 2023 04:57 PM

इंदौर के चोइथराम अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 4 माह के मासूम को इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया है।
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में चार माह के गुरिश को इलाज के लिए दिल्ली रवाना किया गया है। इसके लिए चोइथराम हॉस्पिटल (Choithram Hospital) से ग्रीन कॉरिडोर (green corridor) बनाकर एयर लिफ्ट (airlift) कर उसे दिल्ली मिलिट्री हॉस्पिटल (Military Hospital Delhi) भेजा गया है। मासूम बच्चे के दिल में जन्म से 2 छेद हैं। लेकिन निमोनिया होने से स्थिति गंभीर हो गई है। जिसके बाद कलेक्टर इलैया राजा टी (indore collector ilayaraja t) ने रेडक्रॉस और संस्थाओं की मदद से एयर एंबुलेंस (air ambulace) से उसे दिल्ली (delhi) इलाज के लिए भेजा है।
इंदौर में फिर एक बेहतर काम हुआ
दरअसल गुरिश महू कैंप में लांस नायक दिनेश का बेटा है। जनवरी में जन्म के कुछ दिन बाद पता चला कि बच्चे के दिल में 2 बड़े छेद हैं। महू मिलिट्री हॉस्पिटल से उसे 20 दिन पहले चोइथराम हॉस्पिटल रेफर किया था लेकिन पैसों के अभाव में इलाज नहीं होने पर प्रशासन के साथ ही सामाजिक संगठनों से मदद मांगी गई। जिसके बाद मदद के लिए लोग ऐसे आगे आए कि कुछ ही दिनों में जरूरत से ज्यादा पैसे इकठ्ठा हो गए।
मदद करने वालों का धन्यवाद
इसके साथ ही सहयोग के लिए कलेक्टर इलैया राजा सहित तमाम दानदाताओं को धन्यवाद दिया। इंदौर कलेक्टर की मदद के बाद इंदौर के एक चार माह के मासूम बच्चे को नई जिंदगी मिल सकी है।