मुर्गा-मछली विवाद ने लिया हिंसक रूप, गोला का मंदिर थाने में बवाल, TI समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Dec, 2025 07:56 PM

gwalior police clash 5 officers line attached

मुर्गा और मछली खरीदने के मामूली विवाद ने गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। थाने के भीतर हुई मारपीट और हंगामे के बाद थाना प्रभारी (TI) सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। घटना के बाद देर रात तक थाने में तनावपूर्ण...

ग्वालियर: मुर्गा और मछली खरीदने के मामूली विवाद ने गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। थाने के भीतर हुई मारपीट और हंगामे के बाद थाना प्रभारी (TI) सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। घटना के बाद देर रात तक थाने में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

जानकारी के अनुसार गोला का मंदिर इलाके के मछली बाजार में पहले से खड़े ग्राहक को सामान न देकर बाद में आए ग्राहक को पहले मछली दिए जाने पर विवाद हो गया। देखते ही देखते दुकानदार और ग्राहक के बीच झगड़ा मारपीट में बदल गया। दोनों पक्ष घायल अवस्था में थाने पहुंचे। एक पक्ष को मेडिकल के लिए भेजा गया, जबकि दूसरा पक्ष एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहा था। इसी दौरान एक पक्ष के समर्थन में एडवोकेट प्रभात हिनारिया थाने पहुंचे। थाने में दोनों पक्ष आमने-सामने आए तो दोबारा मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी मारपीट की, जिसमें एडवोकेट के साथ बदसलूकी की गई। वकील से मारपीट की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता और उनके समर्थक थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।

मामले की सूचना पर एएसपी अनु बेनीवाल थाने पहुंचीं। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उन्होंने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की बात कही, लेकिन वकील थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। बाद में एसएसपी धर्मवीर सिंह स्वयं थाने पहुंचे और वकीलों से बातचीत की। एएसपी की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा सहित मौके पर मौजूद पांच आरक्षकों को लाइन अटैच करने का आदेश दिया। एसएसपी ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!