Edited By Desh sharma, Updated: 26 Aug, 2025 04:26 PM

मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना बहनों की सबसे पसंदीदा योजना मानी जाती है। हर महीने की आने वाली किस्त को लेकर बहनों में काफी उत्साह होता है। इस लिहाज से बहनों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है
MP DESK: मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना बहनों की सबसे पसंदीदा योजना मानी जाती है। हर महीने की आने वाली किस्त को लेकर बहनों में काफी उत्साह होता है। इस लिहाज से बहनों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। लाड़ली बहनाओं को 28वीं किस्त का इंतजार है कि ये राशि कब आएगी। इसको लेकर अहम अपडेट आ गया है। महिलाओं को 27वीं किस्त रक्षाबंधन से पहले जारी की गई थी । सरकार ने महिलाओं के खाते में 1500 रुपये जारी किए गए थे। अब 28वीं किस्त भी जल्द ही जारी होने वाली है। वैसे ये राशि हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच आ जाती है और इस बार भी लाडली बहनाओं को ये राशि सितंबर महीने की इन्हीं तारीखों के बीच मिल जाएगी। तो लाडली बहनाओं को ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं हैं कुछ ही दिनों में उनके खाते में राशि पहुंचने वाली है।
दीपावली के बाद से मिलेंगे बहनों को 1500 रुपये
वैसे ये राशि जल्द ही 1500 रुपये होने वाली है। सीएम मोहन यादव ने पहले ही ऐलान किया था कि दीवाली के बाद लाडली बहनों को 1500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे।