Edited By Desh sharma, Updated: 25 Aug, 2025 04:47 PM

जब से मध्य प्रदेश में नए जिला अध्यक्षों का ऐलान हुआ है कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है, कहीं न कहीं विरोध देखने को मिल रहा है साथ में पार्टी की एकता पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच एक बड़ा ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ओर से आया है जो नवनियुक्त...
MP DESK: जब से मध्य प्रदेश में नए जिला अध्यक्षों का ऐलान हुआ है कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है, कहीं न कहीं विरोध देखने को मिल रहा है साथ में पार्टी की एकता पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच एक बड़ा ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ओर से आया है जो नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को तसल्ली दे सकता है।
दरअसल संगठन सृजन अभियान के तहत बने कुल 71 जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण देने पहुंचे राहुल गांधी ने नव नियुक्त जिला अध्यक्षों को बड़ी आश्वासन दिया है । राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी अगले 6 महीने तक जिलाध्यक्षों के काम मूल्यांकन करेगी और तब तक किसी को भी नहीं बदला जाएगा।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने पार्टी एकता और एकजुटता पर फोकस करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित कांग्रेस जिलाध्यक्षों को किसी का रिमोट बनने की जरुरत बनने की जरुरत नहीं है इसके साथ ही राहुल ने गुटबाजी और अपनी-अपनी चलाने वाले बड़े नेताओं को समन्वय की नसीहत भी दी है।
पार्टी नेताओं और जिलाध्यक्षों को मिलजुल कर काम करने की नसीहत
गौर करने वाली बात है कि जिला अध्यक्षों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस में कई जगह बगावत की चिंगारी देखने को मिली थी और अध्यक्षों को बदलने पर भी जोर दिया जा रहा था लेकिन इसी बीच राहुल गांधी का ये बयान काफी बड़ा संदेश दे रहा है। राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और जिलाध्यक्षों को गुटबाजी खत्म करने और मेलजोल से काम करने को कहा है साथ ही आह्वान किया है कि जिलाध्यक्ष सत्ता परिवर्तन नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम करें।
BJP के खिलाफ आवाज उठाने की अपील
बीजेपी सरकार कौन सा अन्याय कर रही है इसके खिलाफ आवाज उठाएं सत्ताधारी दल किसी वर्ग का हक तो नहीं मार रहा।राहुल ने कहा कि, आपको संगठन ने बैठाया है, किसी नेता ने नहीं। राहुल गांधी साथ ही ये भी कहा कि पहले दो-तीन बड़े नेता विधानसभा और लोकसभा के टिकट बांट देते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। टिकट में जिलाध्यक्षों की राय को अहम माना जाएगा।
हमे बीजेपी से मुकाबला करना है और अपनी विचारधारा के दम पर ही फिर से वापसी करनी है आपको बता दें कि संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस ने शहर और ग्रामीण मिलाकर कुल 71 जिलाध्यक्षों का ऐलान किया था।