घर के बगीचे में लगाए थे गांजे के पौधे, 40 हजार के गांजे के 16 पौधों समेत आरोपी गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 07 Jun, 2023 06:06 PM

hemp plants were planted in the garden of the house

पुलिस ने बगीचे से 16 पौधे बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार किया है।

शहडोल (कैलाश लालवानी): शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत सरीहट गांव में एक किसान ने घर के बगीचे में गांजे की खेती कर रखी थी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद गोहपारू पुलिस ने इस मामले में पहले पुष्टि की और छापामार कार्यवाही की तो उसके होश ही उड़ गए। पुलिस ने बगीचे से 16 पौधे बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार किया है। गोहपारू थाना अंतर्गत सरीहट गांव में रहने वाले करण सिंह पिता अशोक सिंह ने अपने घर के पीछे बने बगीचे में मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाए हुए थे, पुलिस ने इस मामले में प्रभारी कार्यवाही की।

जानकारी के अनुसार, सरीहट निवासी करन सिंह (32) पिता अशोक सिंह निवासी सरिहट ने अपने घर के पीछे बाड़ी में मादक पदार्थ गांजा के पौधे लगाकर खेती करता था। मुखबिर की सूचना के आधार पर गोहपारू थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने इस जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा थाना कोतवाली शहडोल एवं थाना गोहपारु पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी करन सिंह के घर के पीछे बाड़ी में मादक पदार्थ गांजा के 16 पौधे लगे होना पाये जाने पर उखाड़कर तौल की जाने पर करीब 8 कि.ग्रा. 125 ग्राम वजनी पाया गया। जिनकी कीमत करीब 40,000/- रुपये पाई गई। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी को रिमांड पर न्यायालय शहडोल पेश किया गया, इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. शहडोल राघवेंद्र द्विवेदी के निर्देशन में उक्त कार्यवाही में निरी. योगेंद्र सिंह परिहार थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरी० सुभाष दुबे थाना प्रभारी गोहपारु, सउनि बिपिन बागरी,  सउनि भागचन्द, सउनि जयबली सिंह,  सउनि रजनीश तिवारी प्र.आर. भुनेश्वर सिंह, प्र.आर मृगेंद्र सिंह, प्र.आर. महेंद्र कुशराम, प्र.आर. पुरूषोत्तम सिंह, आर. सतीश सिंह की अहम भूमिका रही।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!