Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 Dec, 2025 07:09 PM

कोलार थाना पुलिस ने एक बेहद अजीब और चौंकाने वाले चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी कर उन्हें खुद पहनकर घूमता था।
भोपाल (इजहार हसन खान): कोलार थाना पुलिस ने एक बेहद अजीब और चौंकाने वाले चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी कर उन्हें खुद पहनकर घूमता था।
मामला कोलार क्षेत्र की अमरनाथ कॉलोनी का है, जहां मंगलवार देर रात एक डेयरी संचालक के घर की बालकनी से महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी कर लिए गए। पीड़ित के अनुसार रात करीब 12:30 बजे बालकनी में संदिग्ध परछाईं दिखाई दी। आवाज लगाने पर आरोपी अंडरगारमेंट्स लेकर मौके से फरार हो गया। भागते समय आरोपी का श्रमिक कार्ड घटनास्थल पर गिर गया, जिस पर दीपेश नाम लिखा हुआ था। इसी अहम सुराग के आधार पर कोलार पुलिस ने बुधवार दोपहर आरोपी के घर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी अपने घर में सोता हुआ मिला और चौंकाने वाली बात यह रही कि उसने चोरी किए गए अंडरगारमेंट्स पहने हुए थे। पुलिस की इस दबिश का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी इससे पहले मंदाकिनी कॉलोनी के एक अन्य घर में भी इसी तरह की चोरी कर चुका है। वहां से चुराए गए अंडरगारमेंट्स भागते समय पीड़ित के घर में ही छूट गए थे, जिन्हें बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने ऐसी घटनाओं को और किन-किन इलाकों में अंजाम दिया है।