करीला मेले में डांस करने वाली डांसरों का HIV टेस्ट ! प्रशासन के तुगलगी फरमान से हड़कंप, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

Edited By meena, Updated: 13 Mar, 2023 02:06 PM

hiv test of the dancers performing rai dance in karila fair

अशोकनगर जिला प्रशासन ने मुंगावली तहसील में लगने वाले करीला मेले में राई नृत्य करने वाली डांसरों के लिए तुगलकी फरमान सुनाया है

अशोकनगर: अशोकनगर जिला प्रशासन ने मुंगावली तहसील में लगने वाले करीला मेले में राई नृत्य करने वाली डांसरों के लिए तुगलकी फरमान सुनाया है। जिसे जानकर हर कोई हैरान है। जिला प्रशासन ने मेले में डांस करने वाली डांसरों का एचआईवी(HIV) टेस्ट करने के निर्देश गिए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पिछले दो दिन से लगभग 1 दर्जन डांसरों का टेस्ट भी किया है। मामले को महिला आयोग ने संज्ञान में लिया और जिला प्रशासन को फटकार लगाई।

PunjabKesari

महिला आयोग ने इसे नोटिस जारी किया है। महिला आयोग ने इस फरमान को नृत्यांगनाओं के सम्मान के अधिकार का उल्लंघन बताया है। इस पर जिला प्रशासन ने एक प्रेस नोट जारी कर जांच संबंधी मामले को नकार दिया है। स्वास्थ्य विभाग के CMHO डॉ नीरज छारी भी इस मामले से बचते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि मुंगावली में करीला मेले का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि यही वह जगह है जहां सीता माता ने लव कुश को जन्म दिया था। लव कुश के जन्म के बाद स्वर्ग की अप्सराओं ने जहां उतरकर नृत्य किया था। आज भी लाखों श्रद्धालु मां जानकी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं और मन्नत पूरी होने के दौरान नृत्यांगनाओं से नृत्य कराया जाता है। इसी उद्देश्य से दूर दराज से नृत्यांगना नृत्य करने के लिए मेले में आती हैं। लेकिन जिला प्रशासन के इस अजीबोगरीब फरमान से बवाल मच गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!