Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Aug, 2024 08:00 PM
यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में बैठे 10 यात्री घायल हुए हैं।
सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना बाघड़ मोड़ के पास तेज रफ्तार होने की वजह से यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में बैठे 10 यात्री घायल हुए हैं। हनुमानगढ़ से रीवा जा रही बस जैसे ही बाघड़ मोड़ के पास पहुंची तेज रफ्तार होने की वजह से पलट गई जिसकी वजह से 10 यात्री घायल हो गए हैं।
जैसे ही इस घटना की जानकारी रामपुर नैकिन तहसीलदार को हुई हादसे की गंभीरता को समझते हुए वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। जैसे ही बस हादसा हुआ घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई, वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस को दी। जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को उपचार केंद्र पहुंचाया गया, यह घटना शुक्रवार शाम की है।