Edited By meena, Updated: 06 Jul, 2023 05:55 PM

इंदौर में एक पति ने शादी के 20 साल बाद अपनी 63 वर्षीय पत्नी को तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया...
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक पति ने शादी के 20 साल बाद अपनी 63 वर्षीय पत्नी को तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मां नहीं बन सकी और अभी तक उसके कोई औलाद नहीं थी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल मामला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। जहां बड़वाली चौकी में रहने वाले शकील नामक व्यक्ति ने महिला से दूसरी शादी वर्ष 2003 में की थी लेकिन बच्चे ना होने के चलते आए दिन मारपीट करता रहता था। पत्नी ने थाने पर पति के द्वारा की गई मारपीट की शिकायत की थी जिसके बाद गुस्साए पति ने अपनी 63 वर्षीय पत्नी को तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शकील के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।