Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Nov, 2025 04:00 PM

जिले की एक महिला गोसिया बानो ने पति सद्दाम हुसैन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): जिले की एक महिला गोसिया बानो ने पति सद्दाम हुसैन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति, जो एक मदरसा टीचर भी है, उसे लगातार प्रताड़ित करता है और कहता है कि वह अच्छी नहीं लगती। यही आधार बनाकर पति ने उसे तीन तलाक़ देने की धमकी भी दी।
गोसिया के अनुसार, शादी को दो साल हो चुके हैं, लेकिन इस दौरान पति द्वारा मारपीट, दहेज की मांग, और पैसे न देने पर जलाकर मारने जैसी धमकियां मिलती रही हैं। उनका कहना है कि उनके माता-पिता मजदूरी करते हैं, फिर भी पति लगातार पैसे की डिमांड करता रहा।
पीड़िता कई बार अपने भाई के साथ मायके लौट गई, लेकिन हर बार पति ने साफ शब्दों में कहा – “हमको नहीं रखना, सुंदर नहीं लगती, पैसे नहीं दिए तो तीन तलाक़ दे देंगे।
लगातार हो रही प्रताड़ना से दबाव में आई गोसिया बानो ने एसपी से न्याय की मांग की है। फिलहाल, पीड़िता सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रह रही हैं, जबकि उनका ससुराल हरपालपुर में स्थित है।