Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Sep, 2024 06:16 PM
जिले में आने वाले खिलचीपुर में अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई।
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में आने वाले खिलचीपुर में अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई। आपको बता दें कि इस दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। एक गंभीर रूप से घायल है मृतकों में पति राजू पत्नी कृष्णा बाई और बेटा शामिल है, बेटी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले में गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया।
दोपहर के समय तेज बारिश शुरू हो गई थी। जिले के खिलचीपुर सहित उसके आसपास के क्षेत्र में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हो रही थी, इस दौरान तेज बिजली की गड़गड़ाहट सुनकर लोग डर गए और अचानक खिलचीपुर में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।