Edited By meena, Updated: 09 Oct, 2025 07:47 PM

जबलपुर के हनुमानताल और नया मोहल्ला क्षेत्रों में लगे विवादित ‘I Love Mohammad’ पोस्टरों को लेकर गुरुवार को प्रशासन...
जबलपुर : जबलपुर के हनुमानताल और नया मोहल्ला क्षेत्रों में लगे विवादित ‘I Love Mohammad’ पोस्टरों को लेकर गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने इन पोस्टरों को हटाया।
मौके पर कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए समझाइश दी और शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टर बिना अनुमति लगाए गए थे, जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका थी। इसलिए एहतियातन इन्हें हटाया गया। प्रशासन ने साफ किया कि किसी धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाना उद्देश्य नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है।