Edited By Vikas kumar, Updated: 30 Jan, 2019 10:35 AM

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक आकाश त्रिपाठी को इंदौर का संभागायुक्त बनाया गया है। इससे पहले आकाश इंदौर के कलेक्टर रह चुके हैं। राघवेंद्र सिंह के तबादले
इंदौर: पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक आकाश त्रिपाठी को इंदौर का संभागायुक्त बनाया गया है। इससे पहले आकाश इंदौर के कलेक्टर रह चुके हैं। राघवेंद्र सिंह के तबादले के बाद उनकी जगह किसी को नहीं पदस्थ किया था। 1998 बैच के आईएएस अधिकारी व वर्तमान में बिजली कंपनी के सीएमडी आकाश त्रिपाठी का नाम यहां के कमिश्नर के लिए तय माना जा रहा था।

राघवेंद्र के तबादले के बाद राज्य शासन ने मंगलवार को आकाश त्रिपाठी को इंदौर संभागायुक्त बनाये जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।