Edited By meena, Updated: 27 Nov, 2025 01:39 PM

राजधानी भोपाल में पुलिस ने नववर्ष से पहले अवैध शराब तस्करों पर साल 2025 की सबसे बड़ी कार्रवाई करते...
भोपाल (इजहार खान) : राजधानी भोपाल में पुलिस ने नववर्ष से पहले अवैध शराब तस्करों पर साल 2025 की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की शराब ज़ब्त की है। यह कार्रवाई खजुरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात करीब 3:30 बजे की गई, जब पुलिस ने संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका।
जांच के दौरान पुलिस को ट्रक में प्लास्टिक दाने बताकर छुपाई गई करीब 1200 पेटी अवैध शराब मिली। पकड़ से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर ने वाहन मोड़कर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की पहले से की गई नाकाबंदी के चलते ट्रक को घेरकर पकड़ लिया गया। मौके से ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया।
थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह शराब भोपाल से गुजरात भेजी जा रही थी। ड्राइवर के पास मिले दस्तावेजों की जांच करने पर वो फर्जी पाए गए। फिलहाल खजुरी पुलिस ने ट्रक समेत पूरी शराब ज़ब्त कर आबकारी विभाग को कार्रवाई के लिए सूचना दे दी है। माना जा रहा है कि नए साल के मद्देनज़र शराब की बड़ी खेप भेजी जा रही थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से तस्करों की यह बड़ी कोशिश नाकाम हो गई।