Edited By meena, Updated: 28 Nov, 2025 05:35 PM

मध्यप्रदेश की नारकोटिक्स विंग ने नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए...
नीमच (मूलचंद खींची) : मध्यप्रदेश की नारकोटिक्स विंग ने नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 करोड़ रुपए कीमत की MD (मेफेड्रोन) ड्रग्स का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस दौरान ड्रग्स बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए, तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
ड्रग्स और केमिकल की भारी मात्रा जब्त
नारकोटिक्स विंग, नीमच की टीम को रामपुरा थाना क्षेत्र में अवैध ड्रग्स निर्माण और तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर की गई छापेमारी में अधिकारियों ने मौके से भारी मात्रा में ड्रग्स और उसे बनाने का कच्चा माल जब्त किया।
तैयार MD ड्रग्स: 2.70 किलोग्राम, लिक्विड फॉर्म में MD: 16 किलोग्राम, MD बनाने का केमिकल: 70 किलोग्राम जब्त किए गए ड्रग्स और केमिकल की कुल कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 करोड़ रुपए आंकी गई है।
फैक्ट्री से उपकरण बरामद
विंग ने ड्रग्स बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण भी फैक्ट्री से जब्त किए हैं, जिससे पता चलता है कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर MD ड्रग्स का निर्माण और उसकी सप्लाई कर रहा था। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और नारकोटिक्स विंग अब इस पूरे सिंडिकेट के अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय कनेक्शन खंगालने में जुटी है।