Edited By meena, Updated: 02 May, 2023 07:22 PM

अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी इन दिनों खूब वाहवाही लूट रही हैं
डबरा (भरत रावत): अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी इन दिनों खूब वाहवाही लूट रही हैं। उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है कि हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर हो रहा है। पूरा मामला डबरा का है जहां इमरती देवी ने दरियादिली दिखाते हुए एक गरीब परिवार की बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाने की बात कही है। इतना ही नहीं बेटी की शादी भी वो अपने घर में करवाएंगी। इसकी जानकारी खुद इमरती देवी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पर एक पोस्ट डाली। जिसमें लिखा कि गरीब बिटिया की शादी धूमधाम से होगी, किसी भी चीज की कमी नहीं होगी।
इमरती देवी ने लिखा कि प्रेमवती बाथम पुत्री मलखान सिंह बाथम का विवाह मेरे निवास पर धूमधाम के साथ आज होने जा रहा है। गरीब परिवार की बेटी के विवाह में कोई कमी नहीं होने दूंगी, क्योंकि विवाह की संपूर्ण जिम्मेदारी मेरी है। यानि आज मेरे निवास रामगढ़ पुल के पास गणेश कालोनी डबरा पर बारात आएगी और बिटिया की विदाई भी होगी।

मंत्री इमरती देवी ने अपने निवास से एक गरीब बालिका की शादी कर रही हैं और इस शादी की पूरी जिम्मेदारी भी वही उठा रही हैं। साथ ही उन्होंने एक रील भी पोस्ट की है जिसके बाद उनकी खुले दिल से सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।

अक्सर देखा जाता है कि नेता किसी की शादी में मदद तो कर देते हैं लेकिन खुद के घर से किसी भी नेता ने इस तरह से शादी नहीं करवाई है। कई तो ऐसे भी नेता होते हैं जो किसी पद पर आने के बाद अपने परिवार वालों को ही भूल जाते हैं या उनके यहां कार्यक्रम में जाने से हिचकिचाते हैं लेकिन दूसरी ओर मंत्री इमरती देवी ने बाथम समाज की बच्ची की शादी की जिम्मेदारी जो उठाई है। वो भी अपने घर से शादी कर रही हैं जिसके बाद उनकी तारीफ करने पर सभी मजबूर हो गए हैं क्योंकि इस तरह का कदम इमरती देवी ने जो उठाया है वो वाकई काबिले तारीफ है।