Edited By meena, Updated: 05 Mar, 2025 06:41 PM

खंडवा में पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा में पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपी को हिरासत में लिया है। घटना जावर थाना क्षेत्र के ग्राम भकराड़ा और बिजौरा के बीच आदिवासी टांडे की है।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि मकान के अंदर चंपा बाई का शव खून से सना पड़ा है मौके पर पुलिस पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक, मृतिका की हत्या के मामले में आरोपी पति से पूछताछ की तब उसने खाना बनाने पर हुए विवाद में हत्या करना बताया। घटना के बाद मृतिका के माइके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद वे मान गए।
जावर टीआई गंगाप्रसाद वर्मा ने बताया कि, आरोपी नगेंद्र पिता बुधेसिंह भिलाला निवासी भकराड़ा ने खाना बनाने की बात पर से पत्नी चम्पाबाई (35) को लोहे के पाइप, ईंट तथा लकड़ी से सिर तथा मुंह, कमर में चोट मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है। आगे भी पूछताछ जारी है।