Edited By Desh sharma, Updated: 25 Dec, 2025 06:50 PM

खरगोन में सांसद खेल महोत्सव के समापन के दौरान भारी बवाल सामने आया है। समापन के अवसर पर खिलाड़ियों ने जमकर हंगामा किया है और प्रशस्ति पत्र फाड़कर फेंक दिए।
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले): खरगोन में सांसद खेल महोत्सव के समापन के दौरान भारी बवाल सामने आया है। समापन के अवसर पर खिलाड़ियों ने जमकर हंगामा किया है और प्रशस्ति पत्र फाड़कर फेंक दिए। खिलाड़ियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि खेल महोत्सव में नगद राशि देने के लिए बुलाया गया था लेकिन नहीं दी गई।
खेल महोत्सव का मुख्य मकसद प्रत्येक आदमी को खेल से जोड़ना-सोलंकी
वहीं दूसरी ओर खिलाडिंयो के आक्रोश को देखकर राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी भी मौके से भागते नजर आए । वहीं सारे विवाद और खिलाड़ियों के आक्रोश आरोप पर सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि ऐसा नकद पैसे का कोई प्रावधान नहीं था। सोलंकी ने कहा कि इस खेल महोत्सव का मुख्य मकसद प्रत्येक आदमी को खेल से जोड़ना था।
हर सांसद ने अपनी क्षमता के साथ खिलाड़ियों का साथ दिया-सोलंकी
सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि हर सांसद ने अपनी क्षमता के साथ खिलाड़ियों का साथ दिया। इसके लिए कोई बजट की व्यवस्था नहीं थी और जितना सम्मान बच्चों को दिया जा सकता था उतना सम्मान दिया गया। खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मैडल दिए गए हैं और जो भी हो सकता था किया गया है।
वहीं दूसरी ओर खिलाडियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बडवानी सहित कई जिलो में नगद राशि दी गई है. और सांसद खेल महोत्सव में नगद राशि देने का प्रचार भी किया गया था। खेल महोत्सव का समापन सांसद सुमेरसिह सिह सोलंकी, कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी रविन्द्र वर्मा की मौजूदगी में स्थानीय स्टेडियम में हुआ। लिहाजा सांसद खेल महोत्सव के समापन पर खिलाड़ियों का ये गुस्सा काफी वायरल हो रहा है, खिलाड़ी प्रशस्ति पत्र फाड़ रहे हैं और मैडल को फैंक रहे हैं।