Edited By Himansh sharma, Updated: 19 May, 2025 04:15 PM

रीवा जिले में एक छात्रा की खलबट्टा मारकर हत्या का मामला सामने आया है।
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक छात्रा की खलबट्टा मारकर हत्या का मामला सामने आया है। पड़ोसी ने छात्रा की हत्या करने के बाद पेड़ से फांसी लगा ली, यह घटना मनगवां क्षेत्र की है।घटना सोमवार की है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दुकान से उधार मांगने को लेकर यह विवाद हुआ था, छात्रा का परिवार किराने की दुकान चलाता है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।