आयकर विभाग ने ओरछा के रामराजा मंदिर को भेजा नोटिस, आयकर रिटर्न भरने को कहा

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 16 Apr, 2023 03:47 PM

income tax department release notice to shri ramraja temple in niwari

मंदिर के दान को लेकर आयकर विभाग द्वारा वर्ष 2010 एवं 2020 में भी नोटिस जारी किया गया था। तब से प्रशासन आयकर विभाग के सामने यह साबित करने का प्रयास कर रहा है कि यह मंदिर शासकीय है और आयकर से मुक्त है लेकिन विभाग यह मानने के लिए तैयार नहीं है।

निवाड़ी (कृष्ण कांत बिरथरे): निवाड़ी जिले के ओरछा में रामराजा मंदिर (Shri Ram Raja Mandir) में श्रद्धालुओं द्वारा दिए जाने वाले दान पर आयकर विभाग (Income tax department)  की नजर लग गई है। आयकर विभाग ने मंदिर के व्यवस्थापक को नोटिस जारी कर आयकर रिर्टन दाखिल करने का नोटिस दिया है। जानकारी के अनुसार मंदिर के दान को लेकर आयकर विभाग द्वारा वर्ष 2010 एवं 2020 में भी नोटिस जारी किया गया था। तब से प्रशासन आयकर विभाग के सामने यह साबित करने का प्रयास कर रहा है कि यह मंदिर शासकीय है और आयकर से मुक्त है लेकिन विभाग यह मानने के लिए तैयार नहीं है।

IT ने मांगा 1 करोड़ 22 लाख रुपए का हिसाब 

हाल ही में आयकर विभाग ने ओरछा के रामराजा मंदिर (Shri Ram Raja Mandir) के व्यवस्थापक और तहसीलदार के नाम से नोटिस जारी किया है। 23 मार्च को जारी किए गए इस नोटिस में विभाग ने वर्ष 2015-16 के दौरान मंदिर के खाते में जमा किए गए 1 करोड़ 22 लाख रुपए का हिसाब मांगा है। आयकर विभाग ने इसके विवरण के साथ ही मंदिर की बैलेंस शीट ऑडिट रिपोर्ट पी एंड एल खाता के साथ ही आय-व्यय का ब्यौरा एवं अन्य खातों की जानकारी मांगी है।

PunjabKesari

शासकीय मंदिरों की सूची में शामिल है ओरछा मंदिर!  

इस नोटिस के जवाब में प्रशासन ने मंदिर के शासकीय होने एवं इस नाते मंदिर के आयकर की श्रेणी से बाहर होने की बात कही है। आयकर विभाग प्रशासन के इस उत्तर से संतुष्ट न होते हुए इसका पुख्ता प्रमाण मांग रहा है। 2010 से चल रहा मामला प्रशासन द्वारा आयकर विभाग को वर्ष 2010 के आधार पर जवाब दिया गया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 में भी आयकर विभाग ने मंदिर की आय को लेकर नोटिस जारी किया था। उस समय तत्कालीन टीकमगढ़ कलेक्टर द्वारा धर्मस्व विभाग की सूची का हवाला देते हुए बताया गया था कि यह मंदिर शासकीय मंदिरों की सूची में 53वें नंबर पर अंकित है। इसके साथ ही प्रशासन ने सन 1999 में धर्मस्व विभाग द्वारा तैयार की गई सूची का हवाला भी दिया था। इसी आधार पर प्रशासन ने इस बार भी आयकर विभाग को जवाब भेजा है।

आयकर विभाग भेजा मंदिर की ओर से जवाब 

2019 में भी आयकर विभाग ने रामराजा मंदिर ओरछा को 46 लाख रुपए टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया था। उस समय भी प्रशासन द्वारा इसे शासकीय मंदिर बताकर टैक्स दायरे से छूट मिलने की बात कही थी। मंदिर को शासनाधीन बताने के लिए प्रशासन द्वारा आयकर विभाग को पूरे इतिहास सहित ब्यौरा दिया गया है। वहीं तहसीलदार एवं व्यवस्थापक मनीष जैन ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा भेजे गए दूसरे नोटिस का जवाब भी सबमिट कर दिया है। मंदिर के शासकीय होने के तमाम प्रमाण जवाब में दिए गए है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!