प्रशासन की नाक के नीचे पहाड़ हो रहे गायब! सर्किट हाउस पहाड़ पर रसूखदार कर रहे कब्जा

Edited By meena, Updated: 10 Jan, 2026 03:07 PM

influential people are encroaching on the circuit house hill in chhatarpur

छतरपुर में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रशासन की नाक के नीचे शहर के सबसे संवेदनशील और सुरक्षित क्षेत्र सर्किट हाउस पहाड़ पर खुलेआम अतिक्रमण का बड़ा खेल चल रहा है...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रशासन की नाक के नीचे शहर के सबसे संवेदनशील और सुरक्षित क्षेत्र सर्किट हाउस पहाड़ पर खुलेआम अतिक्रमण का बड़ा खेल चल रहा है। समुद्र तल से 184 मीटर और शहर के मुख्य मार्ग से करीब 100 मीटर ऊंचाई पर स्थित सर्किट हाउस के आसपास हाउसिंग बोर्ड द्वारा 1984 में बनाए गए 61 मकानों के मालिकों ने पहाड़ को खोदकर 3 से 4 हजार वर्गफुट तक अवैध अतिक्रमण कर लिया है।

PunjabKesari

हैरानी की बात यह है कि यह अतिक्रमण उस क्षेत्र में हो रहा है, जहां से रोज़ाना प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और वीआईपी गुजरते और ठहरते हैं, बावजूद इसके कार्रवाई के नाम पर प्रशासन पूरी तरह मौन नजर आ रहा है।

जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड ने वर्ष 1984 में जूनियर HIG (9×14.60 वर्गफुट) के 7 मकान, MIG (25×56 वर्गफुट) के 22 मकान, 25×48 वर्गफुट के 32 मकान, मामूली कीमतों पर आवंटित किए थे। इन मकानों की मरम्मत अवधि 30 वर्ष तय थी, लेकिन मरम्मत की आड़ में पहाड़ को खोदकर सुरंगनुमा निर्माण कर लिया गया।

और ये भी पढ़े

    PunjabKesari

    सूत्रों के मुताबिक, जिन मकानों की कीमत कभी नाममात्र थी, वही आज 50 से 75 लाख रुपए में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई मकान प्रशासनिक अधिकारियों और रसूखदारों द्वारा खरीदे गए हैं, जिसके चलते कार्रवाई ठंडे बस्ते में है।

    पूर्व में जब शिकायतें सामने आईं, तब प्रशासन ने सर्किट हाउस के किनारे बाउंड्री लाइन बनवाकर औपचारिकता निभा दी, लेकिन अब उसी बाउंड्री के ऊपर से अतिक्रमण जारी है। गरीबों के कच्चे मकानों पर बुलडोजर चलाने वाला प्रशासन, इस हाई-प्रोफाइल अतिक्रमण पर आंखें मूंदे बैठा है।

    PunjabKesari

    संबधित अधिकारी बोले..

    इस संबंध में कार्यपालन यंत्री एम.एल. अहिरवार ने कहा कि “हाउसिंग बोर्ड ने 1984 में मकान बनाकर सौंप दिए थे, अब अतिक्रमण का मामला राजस्व विभाग देखेगा।” (एम.एल.अहिरवार, कार्यपालन यंत्री, मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधो संरचना विकास मंडल)

    PunjabKesari

    SDM बोले..

    वहीं अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौर का कहना है कि “मामला संज्ञान में है, जल्द ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!