Edited By meena, Updated: 21 May, 2025 05:48 PM

अफीम की खेती और तस्करी जैसे गंभीर मामलों में लिप्त अंतरराज्यीय अपराधी गोपाल बंजारा पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया है...
बैतूल (रामकिशोर पवार) : अफीम की खेती और तस्करी जैसे गंभीर मामलों में लिप्त अंतरराज्यीय अपराधी गोपाल बंजारा पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया है। राजस्थान पुलिस आरोपी को पूछताछ के बाद बैतूल लाई थी, जहां उसे जेल में दाखिल कराया जाना था। लेकिन जेल प्रशासन की ओर से पहले मेडिकल कराने की बात कही गई, जिसके बाद पुलिस उसे बैतूल जिला अस्पताल ले गई। वहीं मेडिकल के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी को अस्पताल में बिना हथकड़ी के लाया गया था। चेकअप के बाद जब उसे ईसीजी के लिए ले जाया जा रहा था, उसी दौरान उसने मौका देखकर भागने में सफलता पा ली। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी को अस्पताल से भागते हुए देखा गया है। इस घटना ने राजस्थान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि गोपाल बंजारा पर राजस्थान और अन्य राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, विशेषकर एनडीपीएस एक्ट के तहत। उसे पकड़ने में बैतूल पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। अब उसके भाग जाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।