Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Aug, 2024 03:55 PM
यह पूरा मामला ग्वालियर के झांसी रोड़ क्षेत्र का है
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पति ने पत्नी के खर्चों से तंग आकर पत्नी की हत्या की साजिश कर अपने दोस्तों की मदद से बाइक से भाई के साथ जा रही पत्नी की मोटरसाइकिल का कार से एक्सीडेंट करा दिया, जिसमें इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी, जिस के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है और आरोपी पति और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। यह पूरा मामला ग्वालियर के झांसी रोड़ क्षेत्र का है,13 अगस्त को विक्की फैक्ट्री के पास दुर्गावती अपने भाई संदेश के साथ बाइक पर जा रही थी जिसको कार ने टक्कर मारी थी।
तत्काल भाई बहन को अस्पताल लाया गया,जहां दुर्गावती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी पुलिस को जांच में पता चला कि दुर्गावती के उसके पति से संबंध कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहे थे, जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि अजय भार्गव ने दुर्गावती से दूसरी शादी की थी और वह अपनी पत्नी के खर्चों से परेशान था ऐसे में पत्नी को ठिकाने लगाने उसने अपने दोस्तों के साथ पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत की योजना बनाई।
जिस में उसने झांसी के रहने वाले कुछ दोस्तों को कार से ग्वालियर बुलाया और विक्की फैक्ट्री के पास इन आरोपियों ने भाई के साथ जा रही महिला की बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दुर्गावती की मौत हुई है, पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है,जिसमें आरोपी पति और कार के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।